अब जिला कोरोना कंट्रोल रूम पहुंचा संक्रमण, सैनिटाइज कर 12 घंटे बंद रहा, आज से काम शुरू; स्वास्थ्यकर्मी का 2 साल का बच्चा संक्रमित

कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 8 और 9 अप्रैल को इसकी रफ्तार में थोड़ी कमी देखी गई, वरना हर रोज औसतन 20-22 लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। 10 अप्रैल यानी शुक्रवार को राजधानी में कोरोना संक्रमण के 22 नए केस सामने आए। चिंता वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय से अब स्मार्ट सिटी के दफ्तार में बनाए गए जिला कोरोना कंट्रोल रूम में पहुंच गया है। यहां पर डॉ. पल्लव कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस वजह से बाकी कर्मचारियों को क्वारैंटाइन किया गया है और कंट्रोल रूम को फुल सैनिटाइज किया गया। 12 घंटे बंद रखने के बाद फिर से काम शुरू हो गया। इससे पहले राज्य कंट्रोल रूम में भी कई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटव आए थे।
 
शुक्रवार को जो लोग संक्रमित मिले, उनमें 3 डॉक्टर हैं। हालांकि उनकी किसी अस्पताल में ड्यूटी नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से अब उनके परिजन भी संक्रमित होने लगे हैं। डॉक्टर्स में पल्लव दुबे, वीरेंद्र कुमार, रोशनी दिलबागी कोरोना संक्रमित हुए। इस तरह भोपाल में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 121 पहुंच गई। भोपाल में अब तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत उनके परिवार के संक्रमित होने की संख्या 74 हो गई। 20 जमाती, 16 पुलिसकर्मी और उनका परिवार है। 11 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।


Popular posts
लॉकडाउन के बीच कानपुर में मौलाना ने निकाह पढ़ाया, हैदराबाद में कपल ने कहा- कुबूल है, रिश्तेदारों ने लाइव देखी रस्में
अब तक 483 केस: इंदाैर में 24 घंटे में सात की माैत; लॉकडाउन बढ़ने की संभावना से लोग परेशान, घरों में राशन खत्म
वैज्ञानिकों ने खोजे तबाही मचाने वाले कोरोना के तीन रूप, ज्यादातर देशों में टाइप-बी और टाइप-सी स्ट्रेन से फैला वायरस
खाली काबा और सेंट पीटर स्क्वेयर से मजदूरों की भीड़ तक, दुनिया की वे तस्वीरें जो सदियों याद रखी जाएंगी