लॉकडाउन के बीच कानपुर में मौलाना ने निकाह पढ़ाया, हैदराबाद में कपल ने कहा- कुबूल है, रिश्तेदारों ने लाइव देखी रस्में

लॉकडाउन के बीच वर्चुअल निकाह का दिलचस्प मामला सामने आया है। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कानपुर में बैठे मौलाना ने निकाह पढ़ाया और हैदराबाद में मौजूद कपल ने कहा, कुबूल है। 6 अप्रैल को 25 साल की फारिया सुल्ताना और 28 साल के नजफ नकवी ने हैदराबाद में शादी की रस्में वर्चुअली निभाईं। निकाह में परिवार के 16 लोग शामिल हुए, रिश्तेदारों ने शादी की रस्में लाइव देखी।


फैमिली के 16 लोग शामिल हुए
5 अप्रैल को फारिया और नजफ ने तय किया शादी करनी है। अगले 24 घंटे में तैयारी पूरी की गई। हैदराबाद में लॉकडाउन के बीच निकाह पढ़ाने मौलाना नहीं पहुंच सके तो तैयारी के अंतिम क्षणों में कानपुर के दौ मौलानाओं की मदद ली गई। उन्होंने कानपुर से ही मास्क लगाकर लाइव निकाह की रस्में पूरी कराईं। बेंगलुरू और दूसरे शहरों के रिश्तेदारों ने घर में ही हुई शादी को लाइव देखा और वर्चुअली शामिल हुए। 


Popular posts
अब तक 483 केस: इंदाैर में 24 घंटे में सात की माैत; लॉकडाउन बढ़ने की संभावना से लोग परेशान, घरों में राशन खत्म
वैज्ञानिकों ने खोजे तबाही मचाने वाले कोरोना के तीन रूप, ज्यादातर देशों में टाइप-बी और टाइप-सी स्ट्रेन से फैला वायरस
खाली काबा और सेंट पीटर स्क्वेयर से मजदूरों की भीड़ तक, दुनिया की वे तस्वीरें जो सदियों याद रखी जाएंगी
अब जिला कोरोना कंट्रोल रूम पहुंचा संक्रमण, सैनिटाइज कर 12 घंटे बंद रहा, आज से काम शुरू; स्वास्थ्यकर्मी का 2 साल का बच्चा संक्रमित